Bihar News: विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर शव जलाने का आरोप, तीन मासूम बच्चे हुए अनाथ
बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर वार्ड नंबर 11 में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें 25 वर्षीय विवाहिता लालसा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका सिकंदर सिंह की पत्नी थी। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, वहीं तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से माहौल गमगीन हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही ससुराल पक्ष द्वारा शव को जलाए जाने की बात सामने आई। आरोप है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अंतिम संस्कार जल्दबाजी में कर दिया गया। घटना के बाद से ही ससुराल के अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे सामान्य मौत मानने को तैयार नहीं हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें-राजस्थान हादसा:पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से तीन की मौत, आठ घायल; अस्पताल पहुंचे स्पीकर ओम बिरला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि रविवार दोपहर शिवराजपुर गांव से विवाहिता की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव का दाह संस्कार कर दिया गया था और परिवार के अन्य सदस्य फरार पाए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से हर बिंदु पर जांच कर रही है और मृतका के मायके पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो महीने की दूधमुंही बच्ची भी शामिल है। मां की असमय मौत ने इन मासूमों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि समाज के सामने भी एक पीड़ादायक तस्वीर पेश करती है।
#CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #PoliceInvestigation #SuspiciousDeathOfMarriedWoman #NewsBihar #NewsBettiah #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 11:22 IST
Bihar News: विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर शव जलाने का आरोप, तीन मासूम बच्चे हुए अनाथ #CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #PoliceInvestigation #SuspiciousDeathOfMarriedWoman #NewsBihar #NewsBettiah #VaranasiLiveNews
