Bihar: आठ करोड़ की साइबर ठगी का सनसनीखेज खुलासा, फर्जी कंपनियों के जाल में फंसा बड़ा कारोबारी; दो ठग गिरफ्तार
बिहार के बगहा से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां साइबर फ्रॉड के जरिए करीब 8 करोड़ रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। फर्जी कंपनियों के सहारे की गई इस सुनियोजित ठगी ने न सिर्फ एक बड़े कारोबारी को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे शहर में डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने फर्जी कंपनियां बनाकर कारोबारी को अपने जाल में फंसाया और चरणबद्ध तरीके से करोड़ों रुपये की निकासी कर ली। जब ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित कारोबारी ने तुरंत साइबर थाना बगहा में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बगहा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज ड्रोलिया से जुड़ा है, जो बगहा बाजार स्थित राज माता शोरूम के संचालक भी हैं। पढे़ं:सरकारी जमीन का म्यूटेशन भू-माफिया के नाम; दाखिल-खारिज का खेल करने वाले CO निलंबित करोड़ों की रकम खाते से निकल जाने के बाद कारोबारी और उनके परिवार पर मानसिक दबाव और आर्थिक सदमा साफ देखा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद और पटना से दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम अकरम तथा शिवम चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई फर्जी बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की कुंडली खंगालने में जुट गई है और आशंका जताई जा रही है कि ठगी का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बगहा की एसपी निर्मला कुमारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पुलिस साइबर ठगी के इस बड़े नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में साइबर अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला वासियों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है किसी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें, बैंक से जुड़ी जानकारी, OTP, ATM डिटेल साझा न करें, फर्जी निवेश योजनाओं और कंपनियों से दूर रहें, संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर थाना को दें, फिलहाल पुलिस लेन-देन से जुड़े खातों और लोगों की गहन जांच में जुटी है। साइबर ठगी के इस बड़े खेल में और गिरफ्तारियां होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #SensationalRevelationOfCyberFraudOfRs8Crore #TodayNews #NewsBihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:36 IST
Bihar: आठ करोड़ की साइबर ठगी का सनसनीखेज खुलासा, फर्जी कंपनियों के जाल में फंसा बड़ा कारोबारी; दो ठग गिरफ्तार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #SensationalRevelationOfCyberFraudOfRs8Crore #TodayNews #NewsBihar #VaranasiLiveNews
