Bihar News: बेतिया में कानून पर हमला, वाहन जांच के दौरान पुलिस से हाथापाई...दो आरोपी गिरफ्तार; इलाके में तनाव
बेतिया के साठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान कानून की रक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सतवरिया पेट्रोल पंप के पास चल रहे नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान अचानक हालात बेकाबू हो गए। इस घटना का वीडियो मंगलवार शाम सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जांच के दौरान एक युवक लड्डू साह पुलिस वाहन को देखकर घबराया और भागने की कोशिश करने लगा। जल्दबाजी में वह सड़क पर गिर पड़ा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। इसी बीच उसके कुछ सहयोगी वहां पहुंच गए और कानून की मर्यादा लांघते हुए पुलिस से उलझ गए। देखते ही देखते बात धक्का मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि चालान काटने में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आम लोग सहमे हुए नजर आए और कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने संयम नहीं खोया और स्थिति को संभालते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में साठी थाना में पदस्थापित दरोगा अमरजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें:साल की विदाई व नववर्ष के स्वागत में हुड़दंगियों की खैर नहीं, मुख्य सचिव ने पूरे राज्य में किए ये प्रबंध एफआईआर में चार नामजद आरोपियों के साथ कुछ अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतवरिया निवासी राज किशोर साह के पुत्र लड्डू साह और हरिओम साह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला केवल वर्दी पर नहीं, बल्कि कानून और समाज की सुरक्षा पर हमला है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब कानून लागू कराने वाले ही सुरक्षित नहीं होंगे, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। इलाके में फिलहाल अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #PoliceInvestigation #ScuffleWithPoliceDuringVehicleChecking #TwoArrested #NewsBihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 18:42 IST
Bihar News: बेतिया में कानून पर हमला, वाहन जांच के दौरान पुलिस से हाथापाई...दो आरोपी गिरफ्तार; इलाके में तनाव #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #PoliceInvestigation #ScuffleWithPoliceDuringVehicleChecking #TwoArrested #NewsBihar #VaranasiLiveNews
