Bihar News: पश्चिमी चंपारण में ठंड का कहर, कुहासे से थामा जनजीवन; कंपकंपाती ठंड के बीच बच्चे-बुजुर्ग सभी प्रभा

पश्चिमी चंपारणजिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह होते ही सड़कों पर घना कुहासा छा जा रहा है, जिससे पूरा इलाका धुंध की चादर में लिपटा नजर आता है। दृश्यता कम होने के कारण आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठिठुरन इतनी बढ़ चुकी है कि लोग अलाव और रजाइयों में दुबकने को मजबूर हैं। बेहद जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। ठंड और कोहरे का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच स्कूली बच्चे किताबें और बैग थामे स्कूल जाने को विवश हैं। कांपते हाथ, सिकुड़ा हुआ शरीर और मासूम चेहरों पर परेशानी साफ झलक रही है। कई स्थानों पर बच्चे स्वेटर, मफलर और टोपी पहनने के बावजूद ठंड से राहत नहीं पा रहे हैं। अभिभावक बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, लेकिन पाठ्यक्रम और परीक्षा की मजबूरी के कारण उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है। दिहाड़ी कामगारों की रोजी-रोटी पर भी पड़ा असर सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बाजार देर से खुल रहे हैं और लोग जल्दी घर लौटने लगे हैं। ठंड का सीधा असर मजदूरों और दिहाड़ी कामगारों की रोजी-रोटी पर भी पड़ा है। निर्माण कार्य, खेतों में काम और खुले में होने वाले अधिकांश कार्य प्रभावित हो रहे हैं। खुले आसमान के नीचे काम करने वाले मजदूर ठंड से सबसे अधिक परेशान हैं, जिससे उनकी आमदनी पर भी असर पड़ रहा है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह मौसम और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। डॉक्टर शंशांक भारद्वाज और ए.के. श्रीवास्तव ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। ये भी पढ़ें-Bihar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी प्रभार ग्रहण करने सैकड़ों वाहनों के साथ रवाना, संगठन की मजबूती पर जोर ठंड और बढ़ सकती है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों से जरूरतमंदों के लिए अलाव जलाने, कंबल वितरण और अन्य राहत उपाय तेज करने की मांग उठने लगी है। फिलहाल ठंड और कुहासे ने पूरे पश्चिमी चंपारण को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #ColdWreaksHavocInWestChamparan #LifeHaltedDueToFog #NewsBettiah #NewsBihar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पश्चिमी चंपारण में ठंड का कहर, कुहासे से थामा जनजीवन; कंपकंपाती ठंड के बीच बच्चे-बुजुर्ग सभी प्रभा #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNews #ColdWreaksHavocInWestChamparan #LifeHaltedDueToFog #NewsBettiah #NewsBihar #VaranasiLiveNews