Bihar News: खेत में गन्ना काट रही किशोरी को उठा ले गया बाघ, अगले दिन जंगल किनारे मिला क्षत-विक्षत शव
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे बिहार–उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बेतिया के मदनपुर वनक्षेत्र से लगे उत्तर प्रदेश के निचलौल वन क्षेत्र में बाघ के हमले में 13 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है। खेत में काम के दौरान अचानक गायब हुई किशोरी मृत किशोरी की पहचान महाराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन क्षेत्र अंतर्गत मरचहवा गांव निवासी उमेश कन्नौजिया की 13 वर्षीय बेटी लचीया के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर लचीया अपनी बड़ी बहन के साथ खेत में गन्ना काटने गई थी। खेत के पास ही जंगल की सीमा थी, जहां पहले से बाघ की आवाजाही की जानकारी मिलती रही थी। लकड़ी लेने गई बहन लौटी तो नहीं मिली लचीया परिजनों के अनुसार, काम के दौरान लचीया की बड़ी बहन अलाव के लिए लकड़ी लेने कुछ दूरी पर चली गई। जब वह कुछ समय बाद लौटी तो खेत में लचीया मौजूद नहीं थी। पहले आसपास तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर बहन घबराकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। रातभर चली तलाश, नहीं मिला कोई सुराग बेटी के लापता होने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर खेतों और जंगल की ओर निकल पड़े। पूरी रात बच्ची को आवाज दी जाती रही, लेकिन रात करीब दो बजे तक भी उसका कोई पता नहीं चल सका। अंधेरे और जंगल के भय के बीच परिजन सुबह होने का इंतजार करते रहे। सुबह जंगल किनारे मिला क्षत-विक्षत शव शनिवार की सुबह फिर से तलाश शुरू हुई। घंटों खोजबीन के दौरान खेत से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में खून के धब्बे और लचीया की चप्पल मिली। आगे बढ़ने पर जंगल के किनारे किशोरी का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव के दोनों हाथ गायब थे, जिससे बाघ के हमले की पुष्टि हुई। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों और परिजनों की रूह कांप उठी। पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गांव में मातम का माहौल है। मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है और हर आंख नम नजर आ रही है। यह भी पढ़ें-भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ नाकाम:रक्सौल बॉर्डर से श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, यह सामान मिला; सुरक्षा एजेंसी ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में बाघ की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। पहले भी कई बार बाघ खेतों और आबादी के पास नजर आ चुका है, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इस कारण ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है। वन विभाग की प्रतिक्रिया वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर नसीम अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि घटनास्थल उत्तर प्रदेश के निचलौल वन क्षेत्र में पड़ता है, फिर भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। वीटीआर के वन संरक्षण सह निदेशक नेशामणी के. ने भी बताया कि सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी, लेकिन घटनास्थल यूपी क्षेत्र में है।
#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNewsPoliceInvestigation #ATeenagerCuttingSugarcaneInFieldDiedDueToATigerAttack #NewsBihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:51 IST
Bihar News: खेत में गन्ना काट रही किशोरी को उठा ले गया बाघ, अगले दिन जंगल किनारे मिला क्षत-विक्षत शव #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #TodayNewsPoliceInvestigation #ATeenagerCuttingSugarcaneInFieldDiedDueToATigerAttack #NewsBihar #VaranasiLiveNews
