Bihar News : आग में झुलसे सपने, शादी से पहले जल गया घर; बेटी के अरमान हुए राख प्रशासन से मदद की अपील

पश्चिमी चंपारण जिले के सरिसवा बाजार में उस रात आग ने सिर्फ घर नहीं जलाए, बल्कि एक बेटी के जीवन का सबसे खूबसूरत सपना भी राख कर दिया। इसी महीने की 19 तारीख को जिस घर से शहनाइयों की गूंज उठनी थी, वहां अब सन्नाटा, राख और सिसकियां पसरी हुई हैं। असगर देवान की बेटी की शादी की तैयारियों से सजा आंगन चंद पलों में ही मातम में बदल गया। शादी के लिए संभालकर रखे गए कपड़े, गहने, बर्तन और जरूरी सामान सब कुछ आग की लपटों में समा गया। जिन संदूकों में बेटी के सपने सहेजे गए थे, वे अब काले पड़े लोहे और राख के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। परिवार के अनुसार, शादी के लिए जुटाई गई नगद राशि भी आग की भेंट चढ़ गई। सबसे दर्दनाक मंजर तब सामने आया, जब बेटी जले हुए घर के एक कोने में बैठकर अपने अरमानों के बिखरे अवशेष तलाशती नजर आई। मां की गोद में सिर रखकर उसकी खामोश सिसकियां हर किसी का दिल चीर रही थीं। पिता की आंखों में आंसू थे, लेकिन उनसे भी ज्यादा लाचारी और बेबसी साफ झलक रही थी। तारीख नजदीक है और सवाल यही है कि अब शादी कैसे होगी एक ही रात ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया आठ भाइयों के इस संयुक्त परिवार में शादी को लेकर महीनों से खुशियों की तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजे जा चुके थे और घर में रौनक लौट आई थी, लेकिन एक ही रात ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया। आग ने सिर्फ मकान नहीं जलाया, बल्कि भरोसे, उम्मीदें और भविष्य को भी झुलसा दिया। ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet : पांच साल की विकास योजना बिहार कैबिनेट में पास; सात निश्चय- 3 में किन बातों पर फोकस दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक डोली उठने से पहले ही घर जलकर खाक हो चुका था। आज पूरा परिवार सदमे में है और आंगन में पसरा सन्नाटा हर गुजरने वाले को झकझोर देता है। प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया है, लेकिन सरिसवा बाजार की यह घटना अब एक बड़ा सवाल बनकर खड़ी है। क्या समय पर मिलने वाली मदद उस बेटी की अधूरी रह गई शादी की खुशियों को फिर से लौटा पाएगी

#CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #AHouseBurntToAshesInAFire #TodayNews #PoliceInvestigation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : आग में झुलसे सपने, शादी से पहले जल गया घर; बेटी के अरमान हुए राख प्रशासन से मदद की अपील #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #BettiahNews #AHouseBurntToAshesInAFire #TodayNews #PoliceInvestigation #VaranasiLiveNews