मैं तो जा रही हूं तू भी नहीं बचेगा: मुझसे नहीं होता मूव ऑन... 1.14 मिनट का वीडियो बना युवती ने दी जान
मैं कभी यह सब नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसकी वजह से, सिर्फ उसकी वजह से। तेरे घर वालों ने यह नहीं सिखाया कभी कि किसी की जिंदगी के साथ नहीं खेलना चाहिए। मैं तो जा रही हूं.. लेकिन, यदि थोड़ी बहुत भी इंसानियत जिंदा है, तो तू भी नहीं बचेगामुझसे नहीं होता मूव ऑन.. मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया। 1.14 मिनट के वीडियो में यह सब कहने के बाद युवती ने जहर खाकर जान दे दी। 1.14 मिनट का वीडियो बनाकर दी जान एक दिन पहले आरोपी आकाश से हुई मुलाकात के बाद युवती हताश-परेशान थी। उसकी कही गई बातों को लेकर गुस्सा भी था। वीडियो में युवती कह रही है इतना ज्यादा मजबूर कर दिया है न आकाश तूने कि मरने के सिवा मेरे पास और कोई चारा बचा ही नहीं है.. मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। आई एम सॉरी मम्मा..। मेरी सुसाइड की वजह ही वही है। उसकी वजह से मुझे सुसाइड के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मैं कभी नहीं करना चाहती थी यह सब, लेकिन उसकी वजह से सिर्फ उसकी वजह से। तेरे घर वालों ने यह नहीं सिखाया कभी कि किसी की जिंदगी के साथ नहीं खेलना चाहिए। मैं तो जा रही हूं.. लेकिन यदि थोड़ी बहुत भी इंसानियत जिंदा है न तो तू भी नहीं बचेगा। चार साल पहले वाला आकाश और जिससे मैं कल मिलकर आई हूं वो वाला आकाश.. एक तो हो ही नहीं सकता। मूव ऑन.. मुझसे नहीं होता मूव ऑन.. मैंने कभी किसी को चीट नहीं किया। मैं मूव ऑन नहीं कर सकती न, दिक्कत यह है, बिकॉज आई लव यू सो मच.. इसके बाद युवती ने यह कदम उठाया।
#CityStates #Hathras #UttarPradesh #PyarMeinDhokha #GirlCommitsSuicide #HathrasNews #VideoViral #LoveStory #HathrasNewsInHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:27 IST
मैं तो जा रही हूं तू भी नहीं बचेगा: मुझसे नहीं होता मूव ऑन... 1.14 मिनट का वीडियो बना युवती ने दी जान #CityStates #Hathras #UttarPradesh #PyarMeinDhokha #GirlCommitsSuicide #HathrasNews #VideoViral #LoveStory #HathrasNewsInHindi #VaranasiLiveNews
