Noida News: बेथनी कॉन्वेंट स्कूल को मिला अटल श्री पुरस्कार

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-2 स्थित बेथनी कॉन्वेंट स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर अटल श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ. शिल्पा मेरी ने कहा कि सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समस्त विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों को और अधिक निष्ठा एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करेगा। ब्यूरो पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनग्रेटर नोएडा। कंपोजिट विद्यालय लुक्सर में समावेशी शिक्षा के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों हेतु टीचिंग तकनीक ,कक्षा प्रबंधन, होम बेस्ड एजुकेशन ,टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रयोग करना आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में 50 शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर अनिल कुमार, वर्तिका शुक्ला , राकेश भारतीय, संदीप मौर्य, सुमिता सचान, सन्तोष नागर , सतीश पीलवान आदि शिक्षक मौजूद रहे। ब्यूरो

#BethanyConventSchoolReceivesAtalShriAward #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बेथनी कॉन्वेंट स्कूल को मिला अटल श्री पुरस्कार #BethanyConventSchoolReceivesAtalShriAward #VaranasiLiveNews