Inverter Battery: इन्वर्टर बैटरी की बढ़ेगी उम्र! बस अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, बैकअप की टेंशन होगी छूमंतर
गर्मियों के मौसम में या बिजली कटौती के दौरान इन्वर्टर से बहुत राहत मिलती है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि लोग बैटरी की देखभाल तभी करते हैं जब वह जवाब देने लगती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी सालों-साल चले और तगड़ा बैकअप दे, तो कुछ बातों को अपनी आदत बना लें। 1. पानी का लेवल करते रहें चेक इन्वर्टर बैटरी के लिए पानी वही काम करता है जो हमारे लिए खून। समय-समय पर बैटरी के वॉटर लेवल इंडिकेटर को चेक करते रहें। ध्यान रखें कि पानी हमेशा 'मिनिमम' और 'मैक्सिमम' के निशान के बीच ही हो। साथ ही, इसमें हमेशा डिस्टिल्ड वाटर ही डालें, सादा नल का पानी बैटरी को तुरंत खराब कर सकता है। 2. टर्मिनल्स से करें कार्बन की सफाई बैटरी के ऊपर जहां तार जुड़ते हैं (टर्मिनल्स), वहां वक्त के साथ सफेद या हरे रंग का कार्बन जमने लगता है। यह कार्बन बिजली के प्रवाह को रोकता है, जिससे बैटरी धीरे चार्ज होती है। इसे पुराने टूथब्रश और गर्म पानी से साफ करते रहें। साफ टर्मिनल्स से बैटरी तेजी से चार्ज होती है और लंबी चलती है। 3. कई दिनों तक अनयूज्ड न छोड़ें कई बार हमारे घर में बिजली बहुत कम जाती है, जिससे बैटरी का इस्तेमाल ही नहीं हो पाता। लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर बैटरी की प्लेट्स खराब होने लगती है। महीने में कम से कम दो बार घर की MCB बंद करके बैटरी को करीब एक घंटे तक इस्तेमाल करें। इससे बैटरी की प्लेट्स एक्टिव रहती हैं। 4. पूरी तरह खत्म न होने दें चार्जिंग बैटरी को कभी भी "जीरो" या पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें। जब इन्वर्टर 'लो बैटरी' का सिग्नल दे, तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। बैटरी को बार-बार पूरी तरह खाली करने से उसके अंदर की प्लेट्स हमेशा के लिए खराब हो सकती हैं। 5. लोड का रखें बैलेंस बिजली कटने पर अक्सर लोग उत्साह में भारी मशीनें या गैर-जरूरी लाइट्स भी जला लेते हैं। बैटरी पर अपनी क्षमता से ज्यादा दबाव डालना उसकी उम्र घटा देता है। जब इन्वर्टर पर घर चल रहा हो, तो कोशिश करें कि सिर्फ जरूरी पंखे और बल्ब ही चालू रहें।
#TechTipsInHindi #National #InverterBattery #InverterTips #TipsAndTricks #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 23:20 IST
Inverter Battery: इन्वर्टर बैटरी की बढ़ेगी उम्र! बस अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, बैकअप की टेंशन होगी छूमंतर #TechTipsInHindi #National #InverterBattery #InverterTips #TipsAndTricks #VaranasiLiveNews
