Bengaluru: शादी के कुछ दिनों बाद घरों में पसरा मातम, पहले पत्नी ने की आत्महत्या; फिर पति ने भी लगाई फांंसी
कर्नाटक केबंगलूरू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नवविवाहित जोड़े ने दो दिनों के अंतराल पर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सूरज शिवन्ना और गणवी की शादी बीते 29 अक्तूबर को बंगलूरू में हुई थी। शादी के बाद दोनों श्रीलंका हनीमून पर भी गए, लेकिन कुछ विवाद होने के कारण दोनों हनीमून को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए। फिर जो यहां हुआ उसने पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया। मामले मेंगणवी के परिवार का आरोप है कि ससुराल पहुंचने के बाद उसे स्वीकार नहीं किया गया। उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गयाऔर दहेज को लेकरप्रताड़ित किया गया।इसके बाद गणवी मायके चली गईऔर मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित किया और वेंटिलेटर पर रखा गया। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें:-Year Ender 2025: एआई से सेमीकंडक्टर तकतकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर भारत; विज्ञान क्षेत्र में नई उपलब्धियां नागपुर पहुंचा सूरज फिर हुआ कुछ ऐसा पत्नी गणवी की आत्महत्या और परिवार वालों के आरोप के बाद पति सूरज शिवन्ना अपनी मां के साथ बंगलूरूसे करीब हजार किलोमीटर दूर नागपुर पहुंचे थे। इसके दो दिनों के बाद होटल के कमरे से सूरज ने खुद को फांसी लगा ली। इतना ही नहींउनकी मां ने भी जान देने की कोशिश की, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी वो जीवन और मौत ले लड़ रहीहैं। ये भी पढ़ें:-चिंताजनक: मुंह के कैंसर की बड़ी वजह शराब-तंबाकू, 62% मामलों के पीछे खैनी; संयुक्त सेवन बढ़ा देता है जोखिम गणवी के परिजनों ने ससुराल के बाहर प्रदर्शन भी किया दूसरी ओर पत्नी की मौत के बाद गणवी के परिजनों ने सूरज और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। बंगलूरूपुलिस में दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसके साथ ही परिजनों ने ससुराल के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग की। मामले की जांच जारी है। पुलिस दोनों परिवारों के बयान दर्ज कर रही है और सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। अन्य वीडियो
#IndiaNews #National #Bengaluru:HusbandAndWifeCommitSuicide #BengaluruPolice #SurajShivanna #Ganavi #ArgumentAfterHoneymoon. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:23 IST
Bengaluru: शादी के कुछ दिनों बाद घरों में पसरा मातम, पहले पत्नी ने की आत्महत्या; फिर पति ने भी लगाई फांंसी #IndiaNews #National #Bengaluru:HusbandAndWifeCommitSuicide #BengaluruPolice #SurajShivanna #Ganavi #ArgumentAfterHoneymoon. #VaranasiLiveNews
