Haryana: नए महानिदेशक की नियुक्ति से पहले यूपीएससी ने मांगी वाई पूरण सुसाइड केस की रिपोर्ट
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल केचयन से पहले संघ लोक सेवा आयोग ने वाई पूरण सुसाइड मामले की जानकारी मांगी है। यूपीएससी नेचंडीगढ़ में दर्ज एफआईआर की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा है। इसके अलावा, यूपीएससी ने पूर्व डीजीपी कपूर के वेतनमान व 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके. जैन का पूरा सेवा रिकॉर्ड भी मांगा है। राज्य सरकार ने इन सभी सवालों का जवाब मंगलवार शाम को भेज दिया है। एफआईआर के बारे में राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि जांच जारी है और अभी तक चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं की है। राज्य सरकार ने 16 दिसंबर को डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी को पांच अधिकारियों का एक पैनल भेजा था जिसमें जिसमें शत्रुजीत कपूर (1990 बैच), एसके जैन (1991 बैच), अजय सिंघल (1992 बैच), आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला (दोनों 1993 बैच) का रिकॉर्ड शामिल था।
#CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaDgp #Upsc #HaryanaGovernment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 09:57 IST
Haryana: नए महानिदेशक की नियुक्ति से पहले यूपीएससी ने मांगी वाई पूरण सुसाइड केस की रिपोर्ट #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaDgp #Upsc #HaryanaGovernment #VaranasiLiveNews
