Ayodhya News: रामपथ से जुड़ी गलियों को संवारने की हुई शुरुआत
अयोध्या। रामपथ से जुड़ी गलियों को संवारने की शुरुआत हो गई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जर्जर हो चुकी आर्य कन्या गली के जीर्णोद्धार की शुरुआत कर दी है। नए सिरे से सड़क का निर्माण होने के बाद आवागमन सुगम होगा। इसके साथ ही जल निकासी की व्यवस्था में भी सुधार होगा। सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक करीब 13 किमी लंबे रामपथ से जुड़ी ज्यादातर गलियों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ चमचमाता रामपथ है तो दूसरी तरफ इन गलियों में वाहनों के साथ पैदल आवागमन में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में जलभराव से जूझने की विवशता रहती है। यह हालात तब हैं, जब इन गलियों में शहर की बड़ी आबादी निवास करती है। ऐसे में ही रामपथ से जुड़ी आर्य कन्या गली के दिन अब बहुरने वाले हैं। आवागमन की दृष्टि से यह अति महत्वपूर्ण मार्ग है। रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के सामने से यह मार्ग नियावां पर रामपथ से जुड़ता है। इसी गली में आर्य कन्या इंटर कॉलेज भी है। सामान्य दिनों में इस पर ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा होता है। यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद एडीए की ओर से 1.28 करोड़ की लागत से करीब 900 मीटर लंबे इस मार्ग के जीर्णोद्धार का काम अब शुरू हो गया है। पहले चरण में मार्ग के सभी मैनहोल के चेंबर को ऊंचा किया जा रहा है। इसी के लेवल से पहले से करीब छह इंच ऊंची सड़क का निर्माण होगा। क्षेत्रीय पार्षद अर्जुन यादव ने बताया कि मार्ग के साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाएगा। सड़क के ऊंची हो जाने से बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी योजना से अन्य गलियों में होगा सड़कों का निर्माणअयोध्या। आर्य कन्या गली के बाद रामपथ से जुड़ी अन्य गलियों की सड़कों के निर्माण के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इन गलियों के लिए नगर निगम ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही रामपथ से जुड़ी सभी गलियों का नए सिरे से निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।
#BeautificationOfTheStreetsConnectedToRampathHasBegun #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:22 IST
Ayodhya News: रामपथ से जुड़ी गलियों को संवारने की हुई शुरुआत #BeautificationOfTheStreetsConnectedToRampathHasBegun #VaranasiLiveNews
