Chamoli News: भालू ने जुम्मा गांव के छह घरों में की तोड़फोड़
फोटो ज्योतिर्मठ। ज्योतिर्मठ और उससे लगे आसपास के इलाकों में भालू की दहशत बनी हुई है। ताजा तामला जुम्मा गांव का है जहां भालू ने छह बंद घरों में तोड़फोड़ की है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। नीती घाटी के ग्रामीण धीरे-धीरे शीतकालीन प्रवास पर जाने लगे हैं। जुम्मा गांव से भी अधिकांश परिवार घरों को बंद कर निचले इलाकों में आ गए हैं जबकि कुछ लोग अभी गांव में ही रह रहे हैं। बुधवार देर रात को भालू यहां छह घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसा और खूब उत्पात मचाया। बृहस्पतिवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी लगी। गांव में रह रहे शैलेंद्र रावत और महेश रावत ने बताया कि भालू ने मंगी देवी, फ्यूंली देवी, झापी देवी, आनंद सिंह, गुलाब सिंह, कृत सिंह के घरों में भालू ने तोड़फोड़ कर नुकसान किया है। अंदर रखी खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि भालू की चहल कदमी से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। संवाद
#BearVandalisesSixHousesInJummaVillage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:47 IST
Chamoli News: भालू ने जुम्मा गांव के छह घरों में की तोड़फोड़ #BearVandalisesSixHousesInJummaVillage #VaranasiLiveNews
