Uttarakhand: भालू बना मुसीबत, 11 दिन में तीन लोगों की ली जान, पौड़ी, चमोली सहित ये जिले हैं संवेदनशील

भालू के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। 27 अक्तूबर से भालू के हमले और उससे बचने के प्रयास में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। सर्दी बढ़ने पर वन्यजीवों के हमले के घटना बढ़ने की आशंका रहती है। इसके दृष्टिगत वन मुख्यालय ने अधिकारियों को पत्र भेजकर सजग भी किया था। इन दिनों कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भालू के हमलों की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। कई जिले संवेदनशील बने हुए सामान्य तौर पर बाघ, तेंदुएं के आदमखोर होने के बाद मारने का आदेश वन विभाग जारी करता है। पौड़ी जिले में भालू के हमलों की घटना के मद्देनजर वन विभाग ने पहली बार सितंबर में भालू को मारने की आदेश जारी किया था। वनाधिकारियों के अनुसार रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली गोपेश्वर गोविंद पशु वन्यजीव विहार, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला संवेदनशील बना हुआ है। यहां पर कई घटनाएं सामने आई है। अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे कहते हैं कि भालू हाइबरनेशन में जाने का समय है। वह भोजन एकत्र करने के लिए जाते हैं, तो यह घटनाएं होती है। घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों का निर्देशित किया जा चुका है। वनाधिकारियों के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो घटनाओं को कम किया जा सकता है।

#CityStates #Dehradun #Pauri #Pithoragarh #Rudraprayag #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #Bear #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: भालू बना मुसीबत, 11 दिन में तीन लोगों की ली जान, पौड़ी, चमोली सहित ये जिले हैं संवेदनशील #CityStates #Dehradun #Pauri #Pithoragarh #Rudraprayag #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #Bear #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews