Punjab Crime: महंगे घोड़े का शौक व्यापारी के लिए बना आफत; डूब गए एक करोड़ रुपये, चली गई जान

महंगे दाम पर घोड़े बेचने का लालच देकर एक शैलर मालिक के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी मारने वाले गिरोह के दो सदस्य मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह को थाना नथाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह, मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह ने अक्तूबर 2025 में बठिंडा के शैलर मालिक सुलतान गर्ग को महंगे दाम पर घोड़े बेचने का लालच देकर उसे सस्ता घोड़ा दे दिया था। जब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थाना नथाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मृतक शैलर मालिक सुलतान गर्ग के बेटे शैफी गर्ग ने बताया कि उसके पिता को गाय रखने का शौक था। इसी साल अक्तूबर में हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और मेवा सिंह ने उसके पिता सुलतान के साथ संपर्क किया कि वह उनके साथ घोड़ों का व्यापार करें। उक्त तीनों लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुलतान गर्ग को घोड़ों के व्यापार के लिए मना लिया और एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर एक सस्ता घोड़ा उसे बेच दिया। मेवा सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह ने उसके सुलतान गर्ग को लालच दिया था कि वो उसके द्वारा खरीद किए गए घोड़ों को महंगे दाम पर आगे बिकवा भी देंगे। शैफी ने बताया कि जब उसके पिता सुलतान गर्ग को पता चला कि जो घोड़ा उनको दिलाया गया वो सस्ता है और उक्त लोगों ने उसके साथ एक करोड़ से अधिक ठगी की है। सुलतान गर्ग ने कई बार उक्त लोगों से बात भी की लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं की तो उसके पिता ने उक्त गिरोह के लोगों से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में भुच्चो के डीएसपी प्रीतपाल सिंह का कहना था कि पुलिस ने मेवा सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उक्त मामले से जुड़े हरप्रीत समेत बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में फैला गिरोह शैफी के साथ पहुंचे टेक सिंह समेत अन्य लोगों ने कहा कि उक्त गिरोह पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा है। उक्त गिरोह के सदस्य पंजाब में घोड़ों का लालच देते हैं तो वहीं हरियाणा एवं राजस्थान में ऊंट महंगे दाम पर बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं। टेक सिंह ने बताया कि उसके साथ भी आरोपी नौ लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं। गिरोह की सहायता कई बड़े सफेदपोश लोग कर रहे हैं। अगर मामले की सीबीआई जांच हो जाए तो पूरा सच सामने आ जाएगा।

#Crime #Chandigarh-punjab #Horse #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Crime: महंगे घोड़े का शौक व्यापारी के लिए बना आफत; डूब गए एक करोड़ रुपये, चली गई जान #Crime #Chandigarh-punjab #Horse #Bathinda #Punjab #VaranasiLiveNews