Balod News: गुरूर में 166.80 क्विंटल अवैध धान जब्त, किसानों की सूचना पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बालोद में अवैध धान खरीदी और बिक्री पर प्रशासन की पैनी नजर है। इसी कड़ी में बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जहां किसान फगुवाराम साहू द्वारा बिक्री के लिए लाए गए 166.80 क्विंटल अवैध धान को प्रशासनिक टीम ने जब्त किया है। तहसीलदार हनुमंत श्याम ने बताया कि किसान फगुवाराम साहू ने भूमि स्वामी फुलमत बाई साहू के नाम पर 1 जनवरी 2026 के लिए कटे टोकन पर यह धान बेचने के उद्देश्य से केंद्र में रख छोड़ा था। ग्राम के अन्य किसानों ने इस पर आपत्ति दर्ज कर प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही गुरूर एसडीएम रामकुमार सोनकर, तहसीलदार हनुमंत श्याम, खाद्य, सहकारिता और कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में यह पाया गया कि बिना टोकन तौल कराए और नियमों का उल्लंघन करते हुए किसान ने केंद्र में 166.80 क्विंटल धान भंडारित किया था। प्रशासन ने मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान जब्त कर केंद्र प्रभारी को सौंप दिया। इसी तरह डौंडी विकासखण्ड के ग्राम मरकाटोला में कृषि उपज मंडी के अधिकारियों ने फुटकर व्यापारी जितेंद्र कुमार के गोदाम से 1900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करीब 2 लाख 5 हजार रुपये मूल्य का 108 क्विंटल धान भी जब्त किया है।

#CityStates #Balod #BalodNewsToday #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balod News: गुरूर में 166.80 क्विंटल अवैध धान जब्त, किसानों की सूचना पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई #CityStates #Balod #BalodNewsToday #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #VaranasiLiveNews