बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी: डॉ. उमाशंकर सहित 21 में से 13 ने ली शपथ, दूसरे गुट ने समारोह से बनाई दूरी
अलीगढ़ की श्री बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. उमाशंकर गुट ने शपथ ली, जबकि दूसरे गुट ने दूरी बनाई। नवनिर्वाचित 21 में से 13 ने शपथ ली है। सोसाइटी के पदाधिकारियों का चुनाव 21 और मतगणना 22 दिसंबर को हुआ था। 4 जनवरी को पूर्व चुनाव अधिकारी व चुनाव ट्रिब्यूनल रहे सुधीर कुमार ने प्रधान डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय, सचिव आकाशदीप वार्ष्णेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आमोद वार्ष्णेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव संदीप वार्ष्णेय घी, कनिष्ठ संयुक्त सचिव घनेंद्र वार्ष्णेय, कार्यकारिणी सदस्य राजा सौरभ, मंजू वार्ष्णेय, रेनू रानी, कपिल वार्ष्णेय, अभिषेक जॉर्डन, शैलेंद्र शैलू, डॉ. तुषार वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय को शपथ दिलाई। प्रधान डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय ने बताया कि जिन्होंने शपथ नहीं ली है, उनके लिए एक कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में दूसरे गुट के कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि हमारी बिना सहमति के यह आयोजन किया गया, जो गलत है। सभी जीते हुए 21 लोगों की सहमति से कार्यक्रम होता है तो अच्छा होता है। पूर्व अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता ने कहा कि कॉलेज प्रबंध समिति के दो बार सचिव और एक बार अध्यक्ष रहे हैं। समिति सभी के सामंजस्य से चलाई जाती है। पूर्व सचिव गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि कॉलेज के अभी तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि बिना चुनाव अधिकारी के शपथ हुई। यह हठधर्मिता है। अतुल राजाजी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रज्ञा वार्ष्णेय, इंजीनियर नेहा वार्ष्णेय, शिखा राजाजी, बोस्की वार्ष्णेय, डाॅ. कौशल किशोर, रविकर आर्य, देवेंद्र गुप्ता मोनू ने शपथ नहीं ली है।
#CityStates #Aligarh #BarhasainiCollegeSociety #OathTakingCeremony #SvCollegeAligarh #AligarhNews #ShapathGrahan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:22 IST
बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी: डॉ. उमाशंकर सहित 21 में से 13 ने ली शपथ, दूसरे गुट ने समारोह से बनाई दूरी #CityStates #Aligarh #BarhasainiCollegeSociety #OathTakingCeremony #SvCollegeAligarh #AligarhNews #ShapathGrahan #VaranasiLiveNews
