बरेली बवाल प्रकरण: पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की एक और चार्जशीट, मौलाना तौकीर समेत 38 लोगों को बनाया आरोपी
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। इसमें मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। दो आरोपी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। आरोप है कि नामजद लोगों ने सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए पुलिस टीम पर दो स्थानों पर हमला किया था। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने मौलाना तौकीर रजा समेत 29 नामजद और 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 26 सितंबर को वह शहर में भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि शाहदाना रोड पर अराजक तत्वों ने चौकी प्रभारी की टीम पर हमला कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर भीड़ सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए इस्लामिया मैदान की ओर जाने की कोशिश कर रही है। यह भी पढ़ें-UP:कोहरे में नहीं दिखी सड़कशारदा नदी में घुसी कार, माझी और साधुओं ने बचाई चार युवकों की जान; देखें वीडियो सूचना पर वह फोर्स के साथ श्यामगंज पुल के पास पहुंचे। वहां मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की ओर से आ रहे नामजदों समेत 200-250 अज्ञात लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस टीम पर दोबारा हमला कर दिया। मामले में जांच क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर को दी गई थी। जांच पूरी कर उन्होंने शुक्रवार को 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जांच के दौरान नौ अन्य नाम भी प्रकाश में आए। इनको भी चार्जशीट में शामिल किया गया है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #Police #ChargeSheet #Court #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:11 IST
बरेली बवाल प्रकरण: पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की एक और चार्जशीट, मौलाना तौकीर समेत 38 लोगों को बनाया आरोपी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #Police #ChargeSheet #Court #VaranasiLiveNews
