Weather: शिमला से ज्यादा ठंडा बरेली, दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट; ट्रेनों की बिगड़ी चाल, बसों में यात्री घटे
बरेली में कोहरा और सर्दी का प्रकोप जारी है। धूप की उम्मीद लगाए शहरवासियों का शुक्रवार को घने कोहरे का सामना करना पड़ा। सर्द हवा और कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरते हुए दिन गुजारना पड़ा। अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर शिमला से नीचे जा पहुंचा। प्रदेश के सर्वाधिक ठंडे जिलों में बरेली दूसरे स्थान पर रहा। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को बरेली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री जबकि शिमला का 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात से ही शहर पर कोहरा छाने लगा था। बर्फीली हवा के प्रवेश और दिन में निकली धूप से उष्मीय विकिरण की वजह से कोहरे की चादर तनी। भोर में दृश्यता शून्य रही। दिन में भी कई स्थानों पर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक दर्ज की गई। प्रदेश में बरेली अति शीत जिला दर्ज हुआ। दिनभर धूप नहीं निकली। राहगीर अलाव जलाकर ठंड से निजात की कोशिश करते दिखाई दिए। सामान्य दिनों के सापेक्ष वाहनों की आवाजाही भी कम रही। शाम ढलने के साथ ग्राहकों की कतार कम हुई तो भी बाजार भी बंद होने लगे। अतुल ने बताया कि दो दिन तक घना कोहरा हावी रहेगा। तेज हवा चलने पर शनिवार दोपहर कुछ देर के लिए हल्की धूप निकलने का अनुमान है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Fog #Imd #ColdWave #BareillyWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 06:11 IST
Weather: शिमला से ज्यादा ठंडा बरेली, दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट; ट्रेनों की बिगड़ी चाल, बसों में यात्री घटे #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Fog #Imd #ColdWave #BareillyWeather #VaranasiLiveNews
