बार एसोसिएशन चुनाव : प्रत्याशी घर-घर जाकर मांग रहे वोट

बार भवन में 414 मतदाता करेंगे मतदानसंवाद न्यूज एजेंसीकैराना। बार एसोसिएशन की वर्ष 2026 कार्यकारिणी के गठन के लिए 16 जनवरी को सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर सिंह शर्मा और सदस्य ब्रह्म सिंह चौहान, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान और शगुन मित्तल की देखरेख में संपन्न होगी। कुल 414 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके पहले सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी और शेष निस्तारण का कार्य संपन्न होगा।अध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, शैलेंद्र चौधरी और ईशपाल सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला संभव है। महासचिव पद पर अफसर अली, शहजाद अहमद और सरवेज जंग के बीच मुकाबला होने की संभावना है। कोषाध्यक्ष पद पर अखलाक, प्रदीप कुमार शर्मा और राकेश कुमार प्रजापति के बीच मुकाबला होगा। शनिवार और रविवार को अवकाश के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर अपनी जीत पक्की करने में जुटे हुए हैं।

#Singh #Voting #Hour #Hoga #Post #Kumar #Beach #Competition #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बार एसोसिएशन चुनाव : प्रत्याशी घर-घर जाकर मांग रहे वोट #Singh #Voting #Hour #Hoga #Post #Kumar #Beach #Competition #VaranasiLiveNews