Bansur News: बैल पर विस्फोटक से कायराना हमला, जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त; ग्रामीणों में भारी आक्रोश
राजस्थान के बानसूर क्षेत्र के इंद्रांडा गांव में रविवार सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा विस्फोटक सामग्री का प्रयोग कर एक बैल (सांड) को निशाना बनाया गया। इस हमले में बैल का जबड़ा बुरी तरह फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों और गौसेवकों में गहरा रोष व्याप्त है। विस्फोट से फटा जबड़ा, तड़पता रहा बेजुबान जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था में एक बैल को देखा। किसी शरारती तत्व ने संभवतः खाने की सामग्री में विस्फोटक छिपाकर बैल को खिला दिया था। जैसे ही बैल ने उसे मुंह में लिया, भीषण धमाका हुआ और उसका निचला जबड़ा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हालत इतनी गंभीर है कि बैल न तो कुछ खा पा रहा है और न ही पानी पीने की स्थिति में है। बेजुबान की पीड़ा देख ग्रामीणों का दिल पसीज गया। बावल (हरियाणा) भेजी गई एम्बुलेंस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गोरक्षा दल बानसूर को सूचित किया। मौके पर पहुंचे गौरक्षकों और ग्रामीणों ने पहले स्थानीय चिकित्सकों की मदद से बैल का प्राथमिक उपचार कराया। हालांकि जख्म की गहराई को देखते हुए उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा की आवश्यकता थी। इसके बाद हरियाणा के बावल से विशेष पशु एम्बुलेंस मंगवाई गई और बैल को बेहतर इलाज के लिए बावल स्थित उपचार शाला भेजा गया। यह भी पढ़ें-Alwar News:अरावली को बचाने की हुंकार, ग्रामीणों ने पहाड़ियों पर चढ़कर जताया आक्रोश; जानें क्या हैं मांगें पुनरावृत्ति से ग्रामीणों में भय और रोष गोरक्षा दल के अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा विस्फोटक का उपयोग कर गौवंश को घायल करने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की ढिलाई के कारण इन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य न केवल अमानवीय हैं, बल्कि सामाजिक शांति को भी भंग करते हैं। एक बेजुबान जानवर को इस तरह तड़पाना जघन्य अपराध है। हम प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। इस मौके पर कुलदीप गौड़, अशोक शर्मा, अशोक सैनी, मोनू पार्षद, धीरज भाटी और गज्जू पटेल सहित बड़ी संख्या में गौसेवक और ग्रामीण उपस्थित रहे। समस्त ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
#CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 15:06 IST
Bansur News: बैल पर विस्फोटक से कायराना हमला, जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त; ग्रामीणों में भारी आक्रोश #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
