Accident: बानसूर-अलवर मार्ग पर टायर फटने से बाइक से जा टकाराई कार, हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर घायल

बानसूर-अलवर सड़क मार्ग पर दांतली पहाड़ी के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार का टायर अचानक फट जाने से वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। कैसे हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे का है। निकेश कुमार निवासी रायपुर (मुंडावर), अपने पुत्र जतिन (8) और भांजे भारत (6) पुत्र मानवेन्द्र के साथ गिरुडी गांव में अपनी बहन से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। जब वे दांतली पहाड़ी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार असंतुलित हो गई और उसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल में मची अफरातफरी टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहनों की सहायता से घायलों को तुरंत बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि निकेश और दोनों बच्चों के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आए हैं। यह भी पढ़ें-Baran News:थर्मल प्लांट में मजदूर की मौत से उबाल, मुख्य गेट पर धरना दे रहे श्रमिकों ने लगाया लापरवाही का आरोप तीनों घायलों की स्थिति और फ्रैक्चर की गंभीरता को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कोटपुतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी सूचित किया गया। फिलहाल तीनों घायलों का उपचार जारी है।

#CityStates #Alwar #Rajasthan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident: बानसूर-अलवर मार्ग पर टायर फटने से बाइक से जा टकाराई कार, हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर घायल #CityStates #Alwar #Rajasthan #VaranasiLiveNews