Siddharthnagar News: बांसी-इटवा मार्ग ः सड़क धंसने से बना गड्ढा, हादसे का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसीसकारपार। बांसी- इटवा मार्ग पर बेलबनवा गांव के पास सड़क धंस गई है। इसके चलते किनारों पर गड्ढा हो गया है, सड़क में भी दरार आ गई है। व्यस्ततम मार्ग होने से जरा सी चूक होने पर वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकते हैं। उक्त मार्ग पर बांसी से पांच किमी दूर बेलबनवा गांव के पास है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से किनारों पर गड्ढा बन गया है। मामूली सी चूक यहां बड़े हादसे का कारण बन सकता है। क्षेत्र के सौरभ कुमार, दिग्विजय सिंह, अतुल कुमार, आशीष कुमार, उमाकांत त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार आदि ने सड़क पर बनें गड्ढा से खतरे की आशंका व्यक्त करते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई महेश यादव ने बताया कि उन्हें सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं है, मौके का जायजा लेकर शीघ्र ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।
#Bansi-EtawahRoad:PotholeFormedDueToRoadSubsidence #DangerOfAccident #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 23:10 IST
Siddharthnagar News: बांसी-इटवा मार्ग ः सड़क धंसने से बना गड्ढा, हादसे का खतरा #Bansi-EtawahRoad:PotholeFormedDueToRoadSubsidence #DangerOfAccident #VaranasiLiveNews
