सोनभद्र में भीषण हादसा: पिकअप से जोरदार टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हरे कृष्णा ढाबा हिंदूवारी के पास मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। वाराणसी की ओर से आ रही एक कार ने आगे चल रहे पिकअप वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाराणसी के पांडेयपुर निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता वर्तमान में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, रॉबर्ट्सगंज शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह मंगलवार को वाराणसी से रॉबर्ट्सगंज आ रहे थे। हिंदुवारी के पास आगे चल रही पिकअप से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सत्यप्रकाश को गंभीर चोट आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसे भी पढ़ें;यूपी-एमपी बॉर्डर पर बड़ा हादसा: बेकाबू पिकअप पलटने से चार मजदूरों की मौत, धान की कटाई कर लौट रहे थे श्रमिक घटना की सूचना मिलते ही हिंदुवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और पिकअप वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #RoadAccident #SonbhadraNews #SonbhadraPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 13:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोनभद्र में भीषण हादसा: पिकअप से जोरदार टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, हादसे में बैंक मैनेजर की मौत #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #RoadAccident #SonbhadraNews #SonbhadraPolice #VaranasiLiveNews