Chamba News: बंजल के किसान कविंद्र कुमार को नई दिल्ली में मिला एमएफओआई अवार्ड

साहो (चंबा)। जिले के उत्कृष्ट किसान कविंद्र ठाकुर को नई दिल्ली में एमएफओआई अवार्ड से नवाजा गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान देश भर से उत्कृष्ट किसान पहुंचे। बता दें कि ग्राम पंचायत कीड़ी के गांव बंजल से ताल्लुक रखने वाले कविंद्र पुत्र कर्म चंद को खेतीबाड़ी में विशेष रुचि है। कृषि विभाग से सबसिडी लेकर उन्होंने अपनी जमीन में तीन पॉलीहाउस लगाए हैं। पॉलीहाउस में खुले खेतों में कविंद्र पीली और लाल शिमला मिर्च, लाल बंदगोभी, मटर, फ्रासबीन, चेरी और टमाटर उगाते हैं। इसके अलावा कविंद्र ने सेब के बगीचे भी लगाए गए हैं। मेहनत के बल पर वह बगीचे में तैयार किए सेब को कोलकाता और लाल, पीली शिमला मिर्च को धर्मशाला में बढि़या दामों पर बेचते हैं। इसके अलावा फ्रासबीन, मटर, बंदगोभी व अन्य सब्जियों को चंबा स्थित सब्जी मंडी में उम्दा दामों पर बेच कर आर्थिकी को सुदृढ़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरस्कार मिलना अपने लिए सौभाग्य की बात है। वह इस पुरस्कार को हर उस किसान को समर्पित करते हैं जो निरंतर नवाचार करता रहता है, नई तकनीकों को अपनाता है और समर्पण और साहस के साथ कृषि क्षेत्र का उत्थान करता है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: बंजल के किसान कविंद्र कुमार को नई दिल्ली में मिला एमएफओआई अवार्ड #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews