Agra News: बाहरी इलाकों की बस्तियों में बांग्लादेशी नागरिकों की होगी तलाश

आगरा। सिकंदरा की आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-14 में बस्ती बनाकर रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा था। सजा पूरी होने के बाद शनिवार को जेल से सभी को रवाना कर दिया गया। 13 जनवरी को उन्हें पश्चिम बंगाल सीमा से बांग्लादेश भेजा जाएगा। आगरा में और भी बांग्लादेशी होने की संभावना को देखते हुए पुलिस एक बार फिर अभियान चलाएगी। शहर और देहात के थाना प्रभारियों को बाहरी इलाकों की बस्तियों में झोपड़ी डालकर रहने वाले लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। सदर, सिकंदरा, एत्माद्दाैला के कई इलाकों में खाली स्थान पर झोपड़ी डालकर बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। आवास विकास काॅलोनी में बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया था मगर, कहीं और बांग्लादेशी नहीं मिले थे। अब पुलिस एक बार फिर संदिग्धों की तलाश में जुटेगी।सूत्रों ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि आगरा में कहीं और कोई बांग्लादेशी तो नहीं रह रहा है। कई बार खाली जगह पर झोपड़ी डालकर बाहर से आने वाले लोग रहने लगते हैं। इन लोगों के पास आधार कार्ड भी होते हैं। सड़क पर रहकर गुब्बारे बेचने, भीख मांगने और कबाड़ बीनने का काम करते हैं। ये लोग स्थानीय लोगों से दूर रहते हैं। इस वजह से इनकी गतिविधि का पता नहीं चल पाता है। अब पुलिस फिर से झोपड़ियों में अभियान चलाएगी।डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि एसआईआर से पहले अभियान चलाया गया था। रामलीला मैदान, छावनी का बंगला नंबर 46 और आगरा कैंट के आसपास झोपड़ी डालकर रहने वालों के बारे में जानकारी कर आधार कार्ड चेक किया गया था मगर कोई भी बांग्लादेशी नागरिक नहीं मिला। इसके बावजूद थाना पुलिस को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं कोई बाहरी व्यक्ति झोपड़ी डालकर रहता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। ----------राहत महसूस कर रहे काॅलोनी के लोग सिकंदरा की आवास विकास काॅलोनी में एक विवादित जमीन पर 38 बांग्लादेशी पकड़े गए थे। वह लोग कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते थे। एक व्यक्ति इन लोगों से किराया वसूल करता था। कबाड़ का काम होने की वजह आसपास के लोग प्रदूषण की वजह से परेशान थे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद कार्रवाई हुई। काॅलोनी के लोगों का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहे थे। उनकी वजह से परेशानी होती थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद सामान चोरी हो गया। इसके बाद बस्ती को भी हटा दिया गया। सभी को वापस भेजे जाने की जानकारी मिलने पर राहत महसूस हुई।---------------- दूसरी जगह शुरू हुआ कबाड़ का काम आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-14 में बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के बाद कॉलोनी में ही दूसरी जगह पर कबाड़ का काम शुरू हो गया है। यह काम करने वाले काैन हैं इसकी पुलिस जांच कर सकती है।

#BangladeshiCitizensWillBeSearchedInTheOutskirtsOfTheSettlements #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बाहरी इलाकों की बस्तियों में बांग्लादेशी नागरिकों की होगी तलाश #BangladeshiCitizensWillBeSearchedInTheOutskirtsOfTheSettlements #VaranasiLiveNews