Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी, जिसपर भड़क गए गौरव वल्लभ

Bangladesh Violence: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण बन गए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारत सरकार से संज्ञान लेने की मांग की है। जिसपर अब बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, प्रियंका गांधी ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, "बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है।" प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "भारत सरकार को पड़ोसी देश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का संज्ञान लेना चाहिए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष उनकी सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाना चाहिए।" प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "आज बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव हो रहा है, आज कांग्रेस के लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं। ये कैसी विडंबना है क्योंकि ये वही लोग हैं जो CAA-NRC का विरोध कर रहे थे। लेकिन आज इन्होंने बांग्लादेशी हिंदूओं के लिए झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाना शुरू कर दिया। इतना ही आपको उनकी चिंता है तो CAA-NRC कानून के तहत तो उन लोगों को भारत की नागरिकता देने का काम किया जा रहा था। तब आप इसका विरोध क्यों कर रहे थे यह दोहरा रवैया नहीं चलेगा।"

#IndiaNews #National #BangladeshProtest #BangladeshViolence #SharifOsmanHadi #HadiJanazaVideo #MohammadYunus #DhakaProtestsNews #MuhammadYunusInterimGovernment #AntiIndiaProtestsDhakaLive #Bangladesh #BangladeshNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी, जिसपर भड़क गए गौरव वल्लभ #IndiaNews #National #BangladeshProtest #BangladeshViolence #SharifOsmanHadi #HadiJanazaVideo #MohammadYunus #DhakaProtestsNews #MuhammadYunusInterimGovernment #AntiIndiaProtestsDhakaLive #Bangladesh #BangladeshNews #VaranasiLiveNews