Bangladesh: ढाका-कराची के बीच फिर बहाल होगी सीधी उड़ान, कई महीनों से चल रही थी दोनों देशों की बातचीत
बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी 29 जनवरी से ढाका और पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इससे एक दशक से ज्यादा समय बाद दोनों देशों के बीच नॉन-स्टॉप हवाई संपर्क बहाल होगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरलाइन के बयान के मुताबिक, शुरुआत में सरकारी स्वामित्व वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ढाका-कराची मार्ग पर सप्ताह में दो बार (गुरुवार और शनिवार को) उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान ढाका से स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे रवाना होगी और रात 11 बजे कराची पहुंचेगी। वापसी की उड़ान कराची से रात 12 बजे बजे रवाना होकर सुबह 4:20 बजे ढाका पहुंचेगी। ये भी पढ़ें:PAK के कबाड़ हथियार के भरोसे बांग्लादेश:खरीदेगी जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था फुस्स इस समय दोनों देशों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादातर दुबई या दोहा जैसे केंद्र के जरिये संपर्क (कनेक्टिंग ) उड़ानों का सहारा लेना पड़ता है। बिमान के अधिकारियों के मुताबिक, विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर उड़ान भरेगा और ढाका व कराची के बीच हवाई दूरी करीब 2,370 किलोमीटर है। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बांग्लादेश ने भारतीय हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के लिए नई दिल्ली से आवश्यक अनुमति हासिल की है या नहीं। बिमान के अधिकारियों ने कहा कि इस मार्ग को फिर से बहाल करने को लेकर पिछले कई महीनों से पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी। यह 2012 के बाद पहली सीधी ढाका-कराची उड़ान होगी। 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकी के बीच यह कदम उठाया गया है।ढाका और इस्लामाबाद ने वर्षों से तनावपूर्ण संबंधों के बाद हाल के महीनों में कूटनीतिक, व्यापारिक और लोगों के बीच संपर्क को फिर से मजबूत करने के कदम उठाए हैं। बांग्लादेश ने 1971 में पाकिस्तान से आजादी हासिल की थी। ये भी पढ़ें:US:रूसी झंडे वाले टैंकर पर अमेरिका का कब्जा, उत्तरी अटलांटिक महासागर में नौसेना की कार्रवाई; बढ़ेगा तनाव अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा पाकिस्तान विमानन प्राधिकरण से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद शुरू की जा रही है। प्राधिकरण ने बिमान को इस मार्ग पर उड़ान भरने और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में तय हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। बिमान बांग्लादेश ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इस नए मार्ग के शुरू होने से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यात्रियों की यात्रा आसान और अधिक सुविधाजनक होगी। इससे व्यापार, पर्यटन और पारिवारिक यात्राओं के नए अवसर भी खुलेंगे। एयरलाइन ने कहा कि इन नई उड़ानों का संचालन आधुनिक विमानों और अनुभवी उड़ान कर्मी करेंगे।
#World #International #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:18 IST
Bangladesh: ढाका-कराची के बीच फिर बहाल होगी सीधी उड़ान, कई महीनों से चल रही थी दोनों देशों की बातचीत #World #International #VaranasiLiveNews
