Banda: प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- गोआश्रयों में क्षमता से अधिक पशु न रहें
गोआश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक पशु न रखें, पशुओं को ठंड से बचाने के लिए हर संभव उपाय करने सहित बीमार पशुओं का इलाज व टीकाकरण समय से कराया जाए। यह निर्देश प्रभारी मंत्री बांदा व औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की प्रगृति पर संतोष जताया। जल निगम को जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत सहित गांव में जलापूर्ति कराए जाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन परियोजना का कार्य समय से पूरा करने को कहा। निराश्रित, वृद्धावस्था, दिव्यांग आदि पेंशन के लाभार्थियों के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। सेतुओं का निर्माण कार्य मार्च, 2026 तक प्रत्येक दशा में पूरा करने की बात कही। उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों का बैंकों से ऋण स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। धान खरीद केंद्रों व परिवहन कर वसूली में तेजी लाने तथा अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने को कहा। मिलावट करने वालों के विरुद्ध अभियान एवं चेकिंग कराए जाने तथा मंडी में राजस्व कर की वसूली किए जाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को 102 एवं 108 एंबुलेंस के रिस्पांस टाइम में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। पीआरबी की रिस्पांस टाइम में सुधार करने, महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने तथा गुंडा एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक प्रकाश द्विवेदी, विधायक ओम मणि वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौजूद रहे।
#CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:40 IST
Banda: प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले- गोआश्रयों में क्षमता से अधिक पशु न रहें #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
