UP: मरते दम तक फंदे पर लटकाओ, 56 दिन में आया 46 पन्नों का फैसला; जज ने दुष्कर्म के दोषी को सुनाई मौत की सजा
बांदा जिला सत्र विशेष न्यायालय (पाॅक्सो) ने एक जघन्य अपराध के मामले में 24 वर्षीय अमित रैकवार को मौत की सजा सुनाई है। उस पर छह साल की बच्ची दुष्कर्म और हैवानियत का आरोप सिद्ध हुआ। मंगलवार सुबह न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने 46 पन्नों का फैसला सुनाते हुए कहा, दोषी को मरते दम तक फंदे से लटका कर रखा जाए। इसके बाद उन्होंने कलम की निब तोड़ दी। न्यायाधीश ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। यह सनसनीखेज घटना 25 जुलाई 2025 को कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। दोषी अमित रैकवार स्कूल से लौट रही छह साल की बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को गुटखा मंगाने के बहाने रोका और फिर घर ले जाकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।
#CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 06:38 IST
UP: मरते दम तक फंदे पर लटकाओ, 56 दिन में आया 46 पन्नों का फैसला; जज ने दुष्कर्म के दोषी को सुनाई मौत की सजा #CityStates #Kanpur #Banda #UttarPradesh #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
