Banda: नाले में गिरने से साइकिल सवार किसान की मौत; रातभर पानी में पड़ा रहा शव, जांच में जुटी पुलिस
बांदा जिले में चिल्ला थाना क्षेत्र के छिरौटा महेदू गांव के मध्य स्थित उसरा नाले में साइकिल सवार के गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाहा (45) के रूप में हुई है। महेदू गांव के सूरज साहू ने बताया कि घनश्याम सोमवार शाम करीब पांच बजे साइकिल से सरसों की पेराई कराने के लिए निकला था। देर शाम को घर लौटते वक्त वह उसरा नाले में गिर गया। रातभर उसका शव नाले में पड़ा रहा। मंगलवार सुबह जब लोगों ने शव देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक घनश्याम कुशवाहा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी सुमन, एक पुत्र और दो बेटियां हैं। बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
#CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:45 IST
Banda: नाले में गिरने से साइकिल सवार किसान की मौत; रातभर पानी में पड़ा रहा शव, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Banda #BandaNews #BandaCrimeNews #VaranasiLiveNews
