Kullu News: बलवीर और सृष्टि चुने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

कुल्लू कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस एनएसएस शिविर का समापनसंवाद न्यूज एजेंसी।कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। शिविर में 95 स्वयंसेवियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। समापन समारोह में उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता सिंह मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राकेश राणा ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. खेमचंद और प्रोफेसर प्रोमिला विशेष रूप से मौजूद रहे। प्राचार्य राकेश राणा ने मुख्य अतिथि सुनीता सिंह को सम्मानित किया। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। बलवीर और सृष्टि को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। पुनीत को मीडिया हेड का पुरस्कार मिला। आशीष और काव्या को बेस्ट ग्रुप लीडर चुना गया। शिविर में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुनीता सिंह ने स्वयंसेवियों के सेवा भाव, अनुशासन और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।--

#BalveerAndSrishtiAreChosenAsTheBestVolunteers. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बलवीर और सृष्टि चुने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी #BalveerAndSrishtiAreChosenAsTheBestVolunteers. #VaranasiLiveNews