Lucknow News: वसूली के आरोप में जांच तक सीमित बलरामपुर अस्पताल की कार्रवाई

बलरामपुर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से वसूली करने के मामले में सिर्फ जांच कमेटी ही बन रहीं हैं। एक महीना बीतने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित कर्मचारियों ने इस मामले में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है। इसके पर अस्पताल प्रशासन ने जल्द कार्रवाई की बात कही है।बलरामपुर अस्पताल में एक माह के दौरान दो अलग-अलग कर्मचारियों ने पद उच्चीकृत करने के एवज में सुपरवाइजर पर वसूली करने का आरोप लगाया है। मामले में शपथ पत्र देकर मुख्यमंत्री और शासन के अफसरों से भी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। आरोप है अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, लेकिन बिना आरोपियों को पद से हटाए जांच कराना ठीक नहीं है। वहीं अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या का कहना है कि जांच में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कमेटी अपनी जांच कर रही है। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी।यह है मामलाखदरा के शिव नगर निवासी फूलमती शुक्ला वर्ष 2007 से बलरामपुर अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षाकर्मी पद पर काम कर रहीं हैं। फूलमती का आरोप है कि अगस्त 2024 में बलरामपुर में तैनात सुपरवाइजर ने उन्हें बुलाया और सुरक्षाकर्मी से वार्ड आया पद पर पदोन्नति कराने का झांसा देकर 90 हजार रुपये मांगे। बातचीत के बाद मामला 42 हजार पर तय हुआ। रुपये देने के बावजूद जब उनको न तो वार्ड आया बनाया गया, न ही उनको बढ़ा हुआ वेतन आया तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। रुपये न मिलने पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

#BalrampurHospital #Lucknow #Bribe #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: वसूली के आरोप में जांच तक सीमित बलरामपुर अस्पताल की कार्रवाई #BalrampurHospital #Lucknow #Bribe #VaranasiLiveNews