Panchaya Election: 80 लाख मतपत्र लेने टीम रवाना, कल तक पहुंचेगी खेप, स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे
अलीगढ़ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक 80 लाख मतपत्र लेने के लिए जिला प्रशासन की 25 सदस्यीय टीम सुरक्षा बलों के साथ रवाना हो गई है। उम्मीद है कि 7 जनवरी तक मतपत्रों की यह खेप अलीगढ़ पहुंच जाएगी। जिले में कुल 1,210 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। इस बार हजारों पदों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। ग्राम प्रधान के 1,210 पद पर ग्राम पंचायत सदस्य के 15,000 पद पर, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1,500 पद पर और जिला पंचायत सदस्य के 47 पद पर चुनाव होने हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत इस बार सूची में 1.07 लाख नए वोटर्स बढ़े हैं। अब जिले में कुल 18.88 लाख मतदाता हैं। डुप्लीकेट, मृतक और अपात्र होने के कारण 1.70 लाख नाम सूची से काटे गए हैं। करीब 29,435 मतदाताओं के विवरण में सुधार किया गया है। वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मई-जून 2026 के मध्य मतदान कराए जाने की तैयारी है। मतपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली से मतपत्र प्राप्त करने के बाद इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।- कौशल कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी
#CityStates #Aligarh #PanchayatChunav2026 #BallotPapers #PanchayatElectionUp2026 #AligarhNews #Matpatra #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:59 IST
Panchaya Election: 80 लाख मतपत्र लेने टीम रवाना, कल तक पहुंचेगी खेप, स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे #CityStates #Aligarh #PanchayatChunav2026 #BallotPapers #PanchayatElectionUp2026 #AligarhNews #Matpatra #VaranasiLiveNews
