Punjab: पाकिस्तान में फंसा जालंधर का शरणदीप सिंह, लड़नी होगी कानूनी लड़ाई; परिवार को एडवोकेट बाजवा से आस

जालंधर काशरणदीप सिंह इस समय पाकिस्तान के कसूर जिले की पुलिस हिरासत में हैं। शाहपुर कस्बे के गांव भोयपुर निवासी 23 वर्षीय शरणदीप 2 नवंबर को अचानक गायब हो गए थे। परिवार को 21 नवंबर को जानकारी मिली कि वह पश्चिमी पंजाब, पाकिस्तान के गंडा सिंह वाला थाने में हिरासत में हैं। पाकिस्तानी सोशल मीडिया व्लॉगर नासिर ढिल्लों के प्रयासों से शरणदीप के केस को संभालने के लिए प्रतिष्ठित लॉ फर्म के वरिष्ठ वकील बहराम बाजवा आगे आए हैं। उन्होंने शरणदीप की रिहाई और भारत वापसी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया है। परिवार के अनुसार, शरणदीप अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेमकरण कस्बे के रत्तोके गांव क्षेत्र से गायब हुए थे। उनके पिता सतनाम सिंह ने बताया कि शरणदीप नशे का आदी थे और उन्होंने विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ा था पाकिस्तान रेंजर्स ने शरणदीप को पकड़कर कसूर जिले की पुलिस के हवाले किया। उनके खिलाफ अवैध सीमा पार करने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नासिर ढिल्लों ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले उनके मित्र बोबी सिद्धू ने शरणदीप के पाकिस्तान में पकड़े जाने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने बहराम बाजवा से संपर्क कर कानूनी प्रक्रिया शुरू करवाई। शरणदीप सिंह का मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है। वकील बाजवा की भूमिका से परिवार और समुदाय को उम्मीद है कि शरणदीप को जल्द सुरक्षित भारत लाया जाएगा। इस मामले से भारतीय-पाक सीमा सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं, जबकि परिवार और वकील टीम लगातार शरणदीप की रक्षा और कानूनी सहायता के लिए सक्रिय हैं।

#CityStates #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #SharandeepSingh #Pakistan #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पाकिस्तान में फंसा जालंधर का शरणदीप सिंह, लड़नी होगी कानूनी लड़ाई; परिवार को एडवोकेट बाजवा से आस #CityStates #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #SharandeepSingh #Pakistan #Punjab #VaranasiLiveNews