Chandigarh News: बैंस की केंद्र सरकार से मांग, सरसा और स्वां नदियों को किया जाए चैनलाइज

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरसा और स्वां नदियों के चैनलाइजेशन का काम पूरा किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में प्रदेश को बाढ़ के प्रकोप से बचाया जा सके। बैंस ने रूपनगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए केंद्रीय संसदीय मामलों और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन का गर्मजोशी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक फंड प्राप्त करने में केंद्रीय मंत्री के सहयोग की आवश्यकता है। बैंस ने एक वीडियो संदेश में पंजाब भाजपा नेताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि केंद्रीय मंत्री स्वयं बाढ़ के कारण हुई तबाही का मूल्यांकन करें। वह मंत्री को सिर्फ मुख्य स्थानों पर नहीं, बल्कि गांव खेड़ा कलमोट, बेलियां और अन्य बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में भी लेकर जाएं जहां गरीब लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है।

#BainsDemandsFromTheCentralGovernmentThatSarsaAndSwanRiversShouldBeChannelized #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: बैंस की केंद्र सरकार से मांग, सरसा और स्वां नदियों को किया जाए चैनलाइज #BainsDemandsFromTheCentralGovernmentThatSarsaAndSwanRiversShouldBeChannelized #VaranasiLiveNews