Kullu News: ओल्ड मनाली का बेली ब्रिज जनता को समर्पित, आवाजाही होगी सुगम

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया उद्घाटन,मनाली, शनाग, बुरुआ के लोगों को मिलेगी सुविधा ग्रामीणों की मांग पर नेहरूकुंड पुल से कृष्णा पोट तक सड़क बनाई जाएगी : गौड़संवाद न्यूज एजेंसी मनाली। ओल्ड मनाली की मनालसु नदी में बाढ़ से बहे पुल की जगह अब नया बेली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। एक करोड़ 35 लाख की लागत से बने इस बेली ब्रिज को विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सोमवार को जनता को समर्पित किया। इसकी अप्रोच सड़क और आधार स्तंभ समेत लगभग 65 लाख खर्च हुए हैं। गौरतलब है कि 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश के कारण मनालसु नदी में आई बाढ़ से पुल बह गया था। इसके अलावा ओल्ड मनाली के क्लब हाउस होकर पलचान की ओर जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल का शुभारंभ करने के बाद विधायक ने कहा कि पुल बनने से मनाली गांव सहित उझी घाटी के शनाग, बुरुआ के ग्रामीणों को भी मनाली आने जाने की सुविधा मिल गई है। कहा कि मनाली शहर से मनाली गांव के लिए बन रहे संपर्क मार्ग का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। बाढ़ के कारण मनाली विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थी। छह सड़कें पूर्ण रूप से बनकर तैयार हैं जबकि आठ सड़कें छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी हैं। जल्द ही इन शेष सड़कों को भी बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर नेहरू कुंड पुल से कृष्णा पोट तक सड़क बनाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी को इसका एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। विधायक ने कहा कि विंटर कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में कार्निवल की तिथि को लेकर सभी से विचार विमर्श किया जाएगा और तिथि निर्धारित की जाएगी।

#BaileyBridgeOfOldManaliDedicatedToPublic #MovementWillBeSmooth #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: ओल्ड मनाली का बेली ब्रिज जनता को समर्पित, आवाजाही होगी सुगम #BaileyBridgeOfOldManaliDedicatedToPublic #MovementWillBeSmooth #VaranasiLiveNews