Bahraich: छह दिन की जगह अब सिर्फ दो दिन का होगा उर्स, नहीं लगेगा मेला, धार्मिक परंपराओं का ही होगा पालन

सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर प्रस्तावित उर्स रजब 2026 अब छह दिनों के बजाय केवल दो दिन आयोजित होगा। दरगाह प्रबंधन समिति ने हाईकोर्ट के आदेशों और कानून-व्यवस्था को देखते हुए उर्स की अवधि घटाकर तीन व चार जनवरी तय कर दी है। इस दौरान किसी प्रकार का मेला नहीं लगेगा। इस संबंध में दरगाह प्रबंधन समिति ने जिला प्रशासन को शपथपत्र सौंपा है। नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि दरगाह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन से मुलाकात कर शपथपत्र दिया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उर्स अब केवल दो दिन मनाया जाएगा। न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए केवल धार्मिक परंपराएं निभाई जाएंगी और किसी भी प्रकार का मेला आयोजित नहीं होगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। छह दिवसीय उर्स को लेकर बनी थी असमंजस की स्थिति दरगाह प्रबंधन समिति की ओर से पहले प्रशासन को पत्र भेजकर उर्स रजब के आयोजन में सहयोग मांगा गया था। पत्र में उल्लेख था कि परंपरागत रूप से उर्स छह दिनों तक चलेगा, जिसमें कव्वाली, चादरपोशी, लंगर वितरण, नातिया मुशायरा, मिलाद शरीफ, कुरानख्वानी और आम जियारत जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। समिति ने यह भी बताया था कि उर्स के दौरान बहराइच समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पहुंचते हैं।

#CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich: छह दिन की जगह अब सिर्फ दो दिन का होगा उर्स, नहीं लगेगा मेला, धार्मिक परंपराओं का ही होगा पालन #CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews