Bahraich: सरयू के कछार में आठवां भेड़िया ढेर, विभाग की टीम ने मार गिराया...ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सरयू के कछार में दहशत का पर्याय बने आठवें भेड़िये को मंगलवार दोपहर वन विभाग की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। भेड़िया ढेर होने की खबर मिलते ही इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि सुबह कैसरगंज के ब्रिज पकड़िया गांव के ग्रामीणों ने भेड़िया दिखने की सूचना फोन के माध्यम से दी थी। इस पर वन विभाग की टीम ड्रोन के साथ मौके पर पहुंची। ड्रोन ऑपरेटर लगातार भेड़िये की लोकेशन ट्रैक करते रहे, हालांकि शुरुआत में वह टीम की पकड़ में नहीं आ सका। लेकिन दोपहर में वन विभाग की टीम ने लगातार पीछा करते हुए सरयू के कछार में भेड़िये की घेराबंदी की। इसके बाद शूटरों ने कार्रवाई करते हुए भेड़िये को ढेर कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भेड़िये का शव सरयू के कछार से बरामद किया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि मारा गया भेड़िया मादा है, जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष के आसपास है। भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में विभाग की टीमें अभी भी अलर्ट मोड पर हैं। लगातार सर्च ऑपरेशन और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक आठ भेड़ियों को ढेर किया जा चुका है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

#CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich: सरयू के कछार में आठवां भेड़िया ढेर, विभाग की टीम ने मार गिराया...ग्रामीणों ने ली राहत की सांस #CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews