Bahraich: फर्जी सरकारी रुतबे के सहारे सीमा पार की साजिश नाकाम, लाल-नीली बत्ती लगी इनोवा सहित पांच गिरफ्तार

भारत–नेपाल सीमा पर रुपईडीहा एसएसबी चेक पोस्ट के पास सोमवारको पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में लाल-नीली बत्ती व हुटर लगी इनोवा क्रिस्टा कार से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी स्वयं को सचिवालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर हाई-प्रोफाइल तरीके से सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। सहायक कमांडेंट अमित कटियार और प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के संबंध में एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि दोपहर करीब 12:26 बजे चेक पोस्ट पर इनोवा क्रिस्टा संख्या UP32MZ2377 को रोका गया। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ के दौरान संदेह होने पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस, 2,17,480 रुपये नकद, कई महंगे मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सभी को थाना रुपईडीहा लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र सिंह निवासी बरौना लखनऊ, शुभम बाजपेई निवासी एलडीए कॉलोनी आशियाना लखनऊ, अनमोल यादव निवासी सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, सचिन सिंह निवासी एसपीजीआई कैंपस लखनऊ और स्वपनिल सहाय निवासी आलमबाग लखनऊ शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह के विरुद्ध पूर्व में थाना पीजीआई लखनऊ में जुआ अधिनियम तथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी में विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अनमोल यादव के खिलाफ भी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज रहे हैं। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही हैताकि यह स्पष्ट हो सके कि फर्जी पहचान और इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था। थाना रुपईडीहा में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।

#CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #CrimeInBahraich #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich: फर्जी सरकारी रुतबे के सहारे सीमा पार की साजिश नाकाम, लाल-नीली बत्ती लगी इनोवा सहित पांच गिरफ्तार #CityStates #Lucknow #Bahraich #BahraichNews #UpNews #CrimeInBahraich #VaranasiLiveNews