Bahraich : मां की गोद से बच्चे को ले गया भेड़िया...खेत में मिली लाश; तीन माह में 12 की जान ले चुका

बहराइच में फिर एक बार भेड़िये ने हमला कर मासूम बच्चे की जान ले ली। बीते तीन महीनों में अब तक 10 बच्चों समेत 12 लोगों को भेड़िया मार चुका है और शूटरों द्वारा 6 भेड़ियों को मार गिराया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर दरहेटा गांव में सोमवार भोर चार बजे अंशू (3) अपनी मां की गोद में सो रहा था तभी भेड़िया उसे झपट्टा मारकर ले गया। मां की आंख खुली तो उसने शोर मचाया। परिवार और गांव के लोगों ने भेड़िये का पीछा किया लेकिन घना कोहरा होने के कारण तलाश संभव नहीं हो सकी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने फिर भेड़िये और बच्चे की तलाश शुरू की। लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद गेहूं के खेत में बालक का क्षत-विक्षत शव पाया गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर वन बीट प्रभारी जुबेर अहमद ने बताया कि भेड़िये की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। थानाध्यक्ष फखरपुर संजीव सिंह के मुताबिक घर से लगभग 700 मीटर दूर खेत में मासूम का शव बरामद किया गया।

#CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich : मां की गोद से बच्चे को ले गया भेड़िया...खेत में मिली लाश; तीन माह में 12 की जान ले चुका #CityStates #Bahraich #UpNewsToday #VaranasiLiveNews