Baghpat: महिला थाने के पास खड़ी कार में अचानक जोरदार धमाका, आग लगने से मचा हड़कंप
बागपत जनपद मेंशुक्रवार देर रात चमरावल रोड स्थित महिला थाने के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आकर दूर भागने लगे। धमाका होते ही कार में आग भड़क उठी और कुछ ही क्षणों में लपटें तेज हो गईं। सौभाग्य से कार के पास मौजूद लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। यह भी पढ़ें:दिल्ली धमाका:निगरानी में आदिल का घर, संपर्क में आए हर शख्स तक पहुंच रहा खुफिया विभाग, दो यूट्यूबर हिरासत में धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों के लोग भी घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर नियंत्रण पाया और किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। स्थानीय लोगों शुभम, विजयपाल, अनुज, शांति देवी और मोहित ने बताया कि उन्हें कार का टायर फटने जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद धमाका हुआ।
#CityStates #Baghpat #BaghpatCarBlast #MahilaThanaIncident #CarCatchesFire #TyreBurstSound #ChamarawalRoadNews #बागपतकारधमाका #महिलाथानेकेपासहादसा #कारमेंआग #टायरफटनेकीआवाज #चमरावलरोडघटना #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:49 IST
Baghpat: महिला थाने के पास खड़ी कार में अचानक जोरदार धमाका, आग लगने से मचा हड़कंप #CityStates #Baghpat #BaghpatCarBlast #MahilaThanaIncident #CarCatchesFire #TyreBurstSound #ChamarawalRoadNews #बागपतकारधमाका #महिलाथानेकेपासहादसा #कारमेंआग #टायरफटनेकीआवाज #चमरावलरोडघटना #VaranasiLiveNews
