Baghpat: घर के अंदर पड़ा मिला शव, सिर पर चोट का निशान, दरवाजा था अंदर से बंद, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस
बड़ौत स्थित जौनमाना गांव में रविवार सुबह को अविवाहित हरीश उर्फ काला (50) का शव उसके ही घर में पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान मिलने से हत्या की आंशका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक हरीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। बाकी दो भाई राजवीर और मनोज दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। हरीश घर पर अकेला रहता था। रविवार सुबह पड़ोसी नरेश ने किसी काम के लिए हरीश को बार-बार आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं बोला। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ विजय कुमार व जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़ा तो अंदर हरीश का शव पड़ा मिला। पुलिस ने घर को सील कर जांच शुरू कर दी। ग्रामीण आकाश, दीपक, सुखवीर ने बताया कि हरीश उर्फ काला घर में अकेले रहते थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हत्या घर के अंदर कैसे और किसने की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। अभी कोई तहरीर भी नहीं आई है। पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।
#CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Murder #Hatya #DeadBodyFoundInsideTheHouse #InjuryMarkOnHead #DoorWasLockedFromInside #PoliceEntangled #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 14:40 IST
Baghpat: घर के अंदर पड़ा मिला शव, सिर पर चोट का निशान, दरवाजा था अंदर से बंद, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस #CityStates #Baghpat #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Murder #Hatya #DeadBodyFoundInsideTheHouse #InjuryMarkOnHead #DoorWasLockedFromInside #PoliceEntangled #VaranasiLiveNews
