Mandi News: मंडी शहर में सोने और हीरे के गहनों का बैग चोरी
मंडी। शहर के चौहटा और बालकरूपी बाजार क्षेत्र में बीते शुक्रवार दोपहर को सोने और हीरे के गहनों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता को शक है कि शहर के एक ब्यूटी पार्लर से शातिर उसके कीमती गहने चुरा ले गया। इस संबंध में पुलिस थाना सदर मंडी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शिकायतकर्ता गीतांजलि बैहल निवासी खलियार ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी जेठानी के साथ दोपहर को चौहटा बाजार मंडी आई थीं। इसके बाद वह एक ब्यूटी पार्लर में हेयर कट के लिए गईं। इसके बाद वह बैंक शाखा गईं, जहां उन्होंने अपना बैंक लॉकर खुलवाया। लॉकर से गहनों को निकालकर वह उन्हें अपने पर्स में रखने लगीं, लेकिन उसी दौरान उन्होंने पाया कि गहनों वाला बैग उनके पर्स में मौजूद नहीं था। इसके बाद वह दोबारा ब्यूटी पार्लर पहुंचीं। पार्लर में मौजूद लोगों की सहायता से जांच की गई, लेकिन सोने के गहनों वाला बैग कहीं नहीं मिला।शिकायतकर्ता के अनुसार सोने की तीन चेन, एक सोने का सिक्का, चार पैडेट्स सेट गोल्ड, सोने के तीन जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कांटे, मोती का सेट, स्टोन सेट, एक डायमंड टॉप्स तथा करीब 5 से 6 हजार रुपये नकद थे। चोरी हुए गहनों और नकदी की अनुमानित कीमत करीब 12.50 लाख रुपये बताई गई है। उधर, शहरी पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
#BagContainingGoldAndDiamondJewelleryStolenInMandiTown #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:22 IST
Mandi News: मंडी शहर में सोने और हीरे के गहनों का बैग चोरी #BagContainingGoldAndDiamondJewelleryStolenInMandiTown #VaranasiLiveNews
