Kullu News: मौसम का बिगड़ा मिजाज कुल्लू-लाहौल में शीतलहर

कुल्लू। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा है। पहाड़ों पर बर्फ के फाहों के चलते कुल्लू-लाहौल में शीतलहर बढ़ गई है। ठंड का असर सुबह व शाम अधिक देखने को मिल रहा है। हालांकि वीरवार सुबह से ही कुल्लू और लाहौल-स्पीति में घने बादल छाए रहे। बादलों के छाए रहने के बावजूद कुल्लू और लाहौल में बारिश नहीं हुई है। किसानों व बागवानों को मौसस का रुख बिगड़ने के बाद बारिश की उम्मीद जगी थी, वीरवार को यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों में ठंड से बचने के लिए तंदूर का सहारा ले रहे हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में लोगों को हीटर का सहारा है। कई जगह पर ठंड से बचने के लिए अलाव भी जला रहे हैं। घाटी के वीर सिंह और प्यारे राम ने कहा कि बारिश न होने के कारण शुष्क ठंड अधिक है। शुष्क ठंड के कारण लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रात के समय पारा माइनस में जा रहा है, आने वाले दिनों में ठंड का इसी तरह का प्रकोप रहने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर बाजार में शाम छह बजे के बाद सन्नाटा पसर रहा है। शाम सात बजे तक 80 फीसदी दुकानें बंद हो रही हैं। बाजारों से अंधेरा होते ही रौनक गायब हो रही है। वहीं सुबह भी बाजार में अधिकतर दुकानें 9:30 से 10 बजे ही खुल रही हैं।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मौसम का बिगड़ा मिजाज कुल्लू-लाहौल में शीतलहर #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews