Hathras News: उपलों के बिटोरा में निकला अजगर का बच्चा, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

उपलों के बिटोरा में पांच फुट लंबा अजगर का बच्चानिकला। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों को सुरक्षित महसूस हुआ। सहपऊ क्षेत्र अंतर्गत गांव सुल्तानपुर निवासी सोमेश यादव के उपलों के बिटोरा में पांच फुट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। घर के लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, चीख-पुकार मच गई। गए। ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए अजगर से दूरी बनाए रखी और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम नरेन्द्र कुमार, केपी सिंह व लव कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अजगर का बच्चा है। अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन आकार बड़ा होने के कारण यह डर का कारण बन जाता है। उन्होंने अजगर को मढ़ाका के पास गंदे नाले के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में घबराएं नहीं और स्वयं अजगर या किसी अन्य वन्य जीव को पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें। अजगर का बच्चा निकलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

#CityStates #Hathras #Python #Bitora #SultanpurHathras #SahpauHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: उपलों के बिटोरा में निकला अजगर का बच्चा, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा #CityStates #Hathras #Python #Bitora #SultanpurHathras #SahpauHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews