Azamgarh News: घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा...जांच शुरू, ग्रामीणों में रोष; पुलिस ने परिवार को दी चेतावनी
Azamgarh News: आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर पाकिस्तानी झंडे से मिलता-जुलता झंडा लहराता हुआ देखा गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को तत्काल उतरवाकर जब्त कर लिया। झंडा महबूब नामक व्यक्ति के घर की छत पर फहराया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, यह झंडा करीब एक हफ्ते से वहां लहरा रहा था, जिससे गांव में असमंजस और तनाव का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि महबूब का बेटा एक मदरसे में पढ़ाई करता है। संभवतः उसने ही यह झंडा लगाया था। वहीं, महबूब और उसके परिजनों का कहना है कि यह कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं, बल्कि इस्लामी धार्मिक झंडा है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच झंडे की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल झंडा उतरवाया और जांच शुरू कर दी है। सीओ लालगंज भूपेश पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झंडे के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उचित कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार को चेतावनी दी गई है। अगर भविष्य में इस तरह की गतिविधियां दोहराई गईं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #FlagOfPakistan #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:33 IST
Azamgarh News: घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा...जांच शुरू, ग्रामीणों में रोष; पुलिस ने परिवार को दी चेतावनी #CityStates #Azamgarh #Varanasi #FlagOfPakistan #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
