तुषार हत्याकांड: परिवार बेहाल...बाजारों में गम और गुस्से का साया, पुलिस तैनात; आजाद मार्केट दूसरे दिन भी बंद

तुषार हत्याकांड के बसद शहर के बाजारों में गम और गुस्से का साया पसरा हुआ है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शहर में तनाव थोड़ा कम हुआ। रविवार को खटीमा बाजार में दुकानें पूर्ववत खुलीं लेकिन आजाद मार्केट दूसरे दिन भी बंद रहा। शहर में कुछ स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात रहीं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शनिवार को दिनभर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं थीं। शाम को प्रशासन की टीम ने रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने घटनास्थल के पास अतिक्रमण कर बनाई दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। रविवार सुबह खटीमा बाजार में व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल लीं लेकिन आजाद मार्केट की सभी दुकानें दिनभर बंद रहीं। रोडवेज बस स्टॉपेज के पास पुलिस टीमें तैनात रहीं। इसके अलावा सब्जी मंडी और मृतक के घर के लिए जाने वाले मार्ग के पास भी पुलिस तैनात रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी होने और फरार अन्य हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर रविवार सुबह व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दी थीं। परिवार बेहालदिनभर सांत्वना का दौर जवान पुत्र को खोने वाले शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए रविवार को दिनभर लोग घर पर पहुंचते रहे। तुषार की पत्नी, मां, पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। जन प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों समेत परिचित, रिश्तेदारों ने उन्हें सांत्वना दी। आश्रम पद्वति स्कूल के पास रहने वाला तुषार शर्मा शुक्रवार रात रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने एक चाय की दुकान में अपने दो साथियों पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मिकी बस्ती निवासी अभय के साथ खड़ा था। तभी गोटिया, इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने तीनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इससे तुषार की मौत हो गई और सलमान व अभय घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में रंजिश थी जिसकी पुलिस जांच कर रही है। हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह उक्त चाय दुकान को आग के हवाले करने के साथ कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर दीं। लोगों ने शहर में जुलूस निकाला। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने खटीमा में धारा 163 लगा दी थी। तुषार के पिता मनोज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर हाशिम, शहबाज, समीर, बुफरान और रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने घटनास्थल पर चाय की दुकान चलाने वाले पप्पू व उसके मझले पुत्र पर उनके पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दबिश देनी शुरू की। एक आरोपी हाशिम को झनकट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई खटीमा नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने रविवार को कहा कि खटीमा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था। कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में स्मैक की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गई है। स्मैक तस्करों को संरक्षण देने वालों को भी चिह्नित करने को कहा गया है। पालिकाध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में संयम बरतने के लिए कहा। पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर तुषार हत्याकांड में आरोपी पिता-पुत्र समेत पांच अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पीलीभीत मार्ग स्थित एक कार्यालय में नगर पालिकाध्यक्ष और भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर तुषार हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर पुलिस की सराहना की। इसके बाद पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि सरकार अपराध मुक्त उत्तराखंड बना रही है। उत्तराखंड में अपराधियों को किसी भी कीमत पर शरण लेने नहीं दी जाएगी। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गणेश ठुकराठी ने कहा कि उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता है। यहां पर किसी भी प्रकार से माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, मनोज वाधवा, हिमांशु बिष्ट, नीरज रस्तोगी आदि थे।

#CityStates #UdhamSinghNagar #TusharMurderCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तुषार हत्याकांड: परिवार बेहाल...बाजारों में गम और गुस्से का साया, पुलिस तैनात; आजाद मार्केट दूसरे दिन भी बंद #CityStates #UdhamSinghNagar #TusharMurderCase #VaranasiLiveNews