Ayushman Card: 2210 लोगों के आयुष्मान कार्ड लॉक, इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1590; 620 लोगों के हो गए ब्लॉक
आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पतालों में पांच लाख तक सालाना निशुल्क इलाज का लाभ मिलता है। काशी में ऐसे 2210 कार्डधारक हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड लॉक कर दिया गया है। 1590 से अधिक लोग ग्रामीण इलाकों से हैं जबकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले 620 लोगों का कार्ड ब्लॉक हुआ है। कार्ड लॉक होने से गंभीर बीमारी की जांच और इलाज का संकट हो गया है। मुख्य वजह कार्ड बनने के समय और वर्तमान में आधार कार्ड में दर्ज नाम, पते में अंतर होना है। जांच में मामला सामने आने के बाद सभी कार्ड को संदेह की श्रेणी में रखा गया है। चिंता की बात यह है कि इसकी जानकारी तब हो रही है, जब लोग इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। शिकायत लेकर लोग सीएमओ कार्यालय भी पहुंच रहे हैं।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:24 IST
Ayushman Card: 2210 लोगों के आयुष्मान कार्ड लॉक, इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1590; 620 लोगों के हो गए ब्लॉक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
