Ayushman Card Limit Renew Rule: क्या हर साल रिन्यू करवाना होता है आयुष्मान कार्ड? यहां जानें क्या कहता है नियम

Ayushman Bharat Card Renewal Rule: हर जब भी किसी योजना से जुड़ते हैं या जुड़ने वाले होते हैं, तो हम कई चीज देखते हैं। जैसे, योजना में आवेदन कैसे करेंगे योजना से जुड़ने के बाद क्या लाभ मिलते हैं आदि। ठीक ऐसे ही योजना से जुड़ने के लिए हमारा पात्र होना भी जरूरी होता है, क्योंकि हर योजना की अपनी-अपनी पात्रता सूची होती है। जैसे, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए है। देश की सबसे अधिक चर्चित योजनाओं में से एक यही योजना है जिसमें सरकार द्वारा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। मौजूदा समय में करोड़ों लोग आयुष्मान कार्डधारक हैं और इस कार्ड का लाभ ले रहे हैं। पर क्या एक बार आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद इसे हर साल रिन्यू करवाना होता है और अगर ऐसा है तो उसका तरीका क्या है आखिर इसको लेकर नियम क्या कहता है तो चलिए जानते हैं इस बारे में कि आयुष्मान क्या आयुष्मान कार्ड को हर साल रिन्यू करवाना होता है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं

#Utility #National #AyushmanCard #AyushmanCardLimit #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayushman Card Limit Renew Rule: क्या हर साल रिन्यू करवाना होता है आयुष्मान कार्ड? यहां जानें क्या कहता है नियम #Utility #National #AyushmanCard #AyushmanCardLimit #VaranasiLiveNews